पूर्व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने बलौदा बाजार कलेक्टर से मिलकर ,बिलाईगढ़ वनांचल क्षेत्र के विभिन्न विकास को शीघ्र प्रारंभ कराने आग्रह किया

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी ।पुर्व संसदीय सचिव ने पहले भी क्षेत्र के विकास के लिये लड़े है और आगे भी लड़ते रहेंगे । प्राप्त जानकारी के अनुसार संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक चंद्रदेव राय ने बलौदा बाजार कलेक्टर से मिलकर क्षेत्र में विभिन्न ज्वलंत विकास कार्यों की आतिशिघ्र प्रारंभ करने आग्रह किया गया जिस पर कलेक्टर दीपक सोनी ने अविलंब सभी विभागों से चर्चा कर स्वीकृत सभी कार्यों को अतिशीघ्र शुभारंभ कराये जाने का भरोसा दिलाया। सभी जर्जर सड़कों को मरम्मत कराने, गिरौदपुरी सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में डॉक्टर की व्यवस्था कराने ,वनांचल बार नवापारा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने, किसानों को पानी दिलाने हेतु जोंक डायवर्सन की हाईट वृद्धि करने सिंचाई परियोजना को अविलंब शुभारंभ कराने, सभी स्वीकृत सड़क, पहुँच मार्ग को बरसात में फिलहाल चलने लायक़ मरम्मत कराने तथा सभी निर्माण कार्य को शीघ्र ही पूरा कराने का भरोसा दिलाया ।इस दौरान साथ में हेमंत दुबे जी ,सिद्धांत मिश्रा जी ,डॉ .परमा नंद साहू जी इत्यादि शामिल रहें ।

इन्हें भी पढ़े