हमारा पहला कर्तव्य यही है कि जनता के हित के लिए काम करें और लड़ें : टी एस कंवर छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के संभाग स्तरीय बैठक में शामिल हुए जांजगीर जिले के पत्रकार

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की संभागीय स्तरीय बैठक शनिवार को बिलासपुर के विश्राम गृह में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के संरक्षक टीएस कंवर एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे शामिल हुए। इस दौरान संभाग के सभी जिलों के संगठन के पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल हुए। जिसमें जांजगीर-चांपा जिले से भी छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शनि सूर्यवंशी के नेतृत्व में पत्रकार साथी शामिल हुए।
इस दौरान संगठन के सरंक्षक टी एस कंवर के द्वारा संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि संगठन का जितना अधिकार विस्तार होगा, हमारा यह परिवार उतना ही और मजबूत होते जाएगा। हमारा पहला कर्तव्य यही है कि जनता के हित के लिए काम करें और लड़ें। संभाग स्तरीय बैठक को प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे ने भी संबोधित किया। साथ ही संभागभर से पहुंचे जिला पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान नवनियुक्त संभाग अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष धनवीर जाहिरे , महासचिव नवीन जांगड़े को नियुक्ति पत्र प्रदान की गई।
इस दौरान बैठक में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष वेदभूषण स्नेही, मुख्य स्वास्थ्य सलाहकार डॉ संजय निराला संभाग उपाध्यक्ष धनवीर जाहिरे, महासचिव नवीन जांगड़े, जिला महासचिव पंकज कुर्रे सहित सैकड़ो की संख्या में पत्रकारगण शामिल हुए।