बलौदाबाजार कलेक्टर के निर्देश के बाद भी गिधौरी-शिवरीनारायण जर्जर सडक पर डब्ल्यूएमएम कार्य शुरू नही की गई।

कीचडमय दलदल में फंसा कई वाहन ,घंटो जाम।।
(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी ।बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने गिधौरी -शिवरीनारायण जर्जर सडक मार्ग की लगातार खबर दैनिक अखबारों में प्रकाशित के बाद दो दिन पहले गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग की सडक मरम्मत के लिए डब्ल्यूएमएम कार्य करने के निर्देश दिया गया था ।कलेक्टर के निर्देश बाद भी वहां कार्य शुरू नही हुआ है बलौदाबाजार कलेक्टर के निर्देश की अवलेहना टेकेदार एवं लोनिवि द्वारा की जा रही है और क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । मंगलवार सुबह ईट से भरा ट्रेक्टर पलट गया था और शिवरीनारायण गार्डन के पास गड्ढो के बीचो बीच में कैप्सूल ट्रक का पट्टा टुट गया था और सडक पर ही कैप्सूल ट्रक वहीं पर था जिससे आवगमन बाधित हो रहे थे।और दोपहर में कीचडमय दलदल सडक के गड्ढे में कई वाहन फंसा रहा।और वहां गाडियों की लम्बी लाईन गया था तथा घंटो जाम में वाहन फंसा रहा और जाम की स्थिति बनी रही ।प्राप्त जानकारी के अनुसार गिधौरी -शिवरीनारायण सडक की जर्जर हालत की जानकारी गर्मियों के दिनो से ही टेकेदार एवं विभाग को थी परंतु अनदेखा किया गया है और बरसात के समय पर सडक बडा आकार हो जाऐगा सभी को मालूम था ।परंतु जान बूझकर गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग की सडक पर निर्माण के लिए ध्यान नही दिया गया।जो टेकेदार एवं विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है गौरतलब है की गर्मी के दिनो से ही सडक छोटे छोटे गड्ढा हो गया था और बरसात में बडें बडें जानलेवा गड्डे हो गया है जो पहले की स्थिति है वे आज भी सडक की हालत बहुत खराब हो गई है।
गिधौरी -शिवरीनारायण सडक मार्ग लोनिवि जांजगीर चांम्पा के अंतर्गत में
गिधौरी -शिवरीनारायण सडक मार्ग जांजगीर चांपा लोनिवि के अंतर्गत आता है ।विभाग द्वारा गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग की जर्जर सडक पर ध्यान नही दिया जा रहा है यह मार्ग टेकेदार की गारंटी है किंतु टेकेदार भी सडक मरम्मत में कोई रुचि ले रहा है जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड रहा है आये दिन दुर्घटना का सिल सिला जारी है जगह जगह जान लेवा गड्ढो से राहगीर बहुत परेशान और दुर्घटनाओं का शिकार होना पड रहा है ।
सडक पर कदम कदम पर जानलेवा गड्ढे,,रोज हो रहे हादसे लोनिवि के जिम्मेदारो को है बडें हादसे का इंतजार
गिधौरी -शिवरीनारायण धार्मिक नगरी पहुंच मार्ग पर बडें बडें हो गये है ।शिवरीनारायण पीडब्ल्यूडी गहरी नींद में सोये हुए है गिधौरी शिवरीनारायण सडक का हाल बेहाल हो गया है और लगातार जानकारी के बावजूद अधिकारी अनदेखा किया जा रहा है बीते कई वर्षो से मरहम पट्टी लगाकर खाना पुर्ति करते आ रहे है और बार बार सडक उखडकर बडें बडें होकर जानलेवा गड्ढे हो गया है।दो दिनो की रिमझिम बारिश ने सडक पर की गई औपचारिक मरहमपट्टी की पोल खोल दी गई है । वर्तमान में सडक के बीच बने जानलेवा गड्ढे से रोज हो रहे सडक हादसे का प्रमुख कारण बना हुआ है ।गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग की सडक बुरी तरह से जर्जर हो चुकी है गर्मी के दिनो में विभाग मदमस्त थे और नजर अंदाज किया गया अब बरसात लग गया है बडें बडें गड्ढे पर घुटने पर पानी भरा हुआ है और अब सडक निर्माण करना मुश्किल है ।इसके चलते राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है ।इस मार्ग में चंद कदमों के भीतर दर्जनों बडें बडें गड्ढे गंभीर हादसो का कारण बन गया है ।बावजूद इसके जिम्मेदारो को इसमें कोई फर्क नही पड रहा है पिछले दिनो समाचार प्रकाशित के बाद आननफानन जगह जगह गड्ढे पर पत्थर चूना डलवाया गया था परंतु दो चार दिनो में फिर से बडें बडें जानलेवा गड्ढे हो गये है इन गड्ढों के चपेट आने से राहगीर लगातार चोटिल हो रहे है ।इस मार्ग फर हमेशा चौबीसों घंटे वाहनों का तथा राहगीरों को आना जाना लगा रहता है और लोनिवि एवं शासन प्रशासन का जिम्मेदार अधिकारी इस कदर मौन हो गया है की किसी भी समय बडा हादसे का इंतजार कर रहा हो।गिधौरी -शिवरीनारायण रोड की हालत बहुत ही खराब एवं जर्जर हो गया है।
इस सम्बंध में बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी से जानकारी लेना चाहा परंतु उन्होंने बताया की अभी मैं दिल्ली हुंं और मिटिंग हुंं बताया गया ।
इस लिए ठीक से चर्चा नही हो पाया ।
इस सम्बंध पीडब्ल्यूडी एसडीओ पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा से जानकारी लेने पर बताया गया की दो तीन दिनो में बडा गिट्टी डालकर मरम्मत कार्य किया जावेगा।