वनोपज जांच नाका के पास बीच सडक पर ट्रक का हैंगर टुटा
गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग घंटों रहा आवगमन बाधित ।।
(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग पर वनोपज जांच नाका के पास बीते बुधवार रात को एक ट्रक सडक के बीच में हैंगर टुट जाने से गुरुवार सुबह से ही गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग पर चक्का जाम हो गया है और घंटों समय तक आवागमन बाधित हुआ ।कुछ देर बाद वहां के जनप्रतिनिधि द्वारा सुचारू रुप से आवागमन एक साईड से बारी बारी से निकालने में सहयोग किया ।तब जाकर धीरे धीरे आवागमन बहाल हुआ तथा जाम स्थिति होने की खबर गिधौरी एवं शिवरीनारायण थाना में दिया गया था और मौके पर पुलिस पहुंची हुई और गाडियों का फिर से लम्बा जाम लग गई ।और आवागमन में हो रही बाधित।

