जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा सम्बन्धी बैठक का आयोजन

(मदन खाण्डेकर)
बिलाईगढ। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा सत्र 2026-27 हेतू विकासखंड स्रोत भवन (बीआरसी) बिलाईगढ़ मे विगत 8 जुलाई मंगलवार बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिव्य प्रकाश सोनी, राजेश कुमार भोई एवं नवोदय विद्यालय से नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा प्रभारी राजेंद्र सिका, जेएनवीएसटी प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाण्डेय मौजूद रहें उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा के लिए एक ब्रांड है, इस बार यूपी एस सी परीक्षा में नवोदय विद्यालयों से पासआउट 85 बच्चे चयनित हुए। हमारे विद्यालय में पिछले दो वर्षो में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम प्रथम श्रेणी के साथ रहा और एक बच्चा आई आई टी तथा एक बच्चा नीट परीक्षा के माध्यम से एमबीबीएस के लिए चयनित हुआ। पाण्डेय जी नें सभी संकुल समन्वयकों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक बच्चों का फार्म भरवाएँ ताकि ग्रामीण बच्चों को अच्छी शिक्षा का अवसर प्राप्त हो सके। नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा प्रभारी राजेंद्र सिका जी नें बैठक को सम्बोधित करते हुए सभी समन्वयकों को फार्म भरने कि बारीकीयों को बताया और ये भी बताया कि पिछले वर्षों कि तुलना में इस बार फार्म भरने कि प्रक्रिया को और आसान कर दिया गया है। सभी समन्वयकों नें राजेंद्र सिका जी से फार्म भरने सम्बंधित आ रही दिक्कतों कि भी चर्चा की जिसका इन्होने बारीकी से समाधान किया। बैठक में नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को शामिल किये जाने पर चर्चा कि गई। यह विदित है कि आवासीय नवोदय विद्यालय में पढ़ाई करना प्रत्येक विद्यार्थी की चाह होती है, इसे ध्यान में रखते हुए उनको अवसर उपलब्ध करना शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, प्रधानपाठक, शिक्षक एवं पालकगणों का दायित्व है। चयन परीक्षा हेतू आवेदन फार्म की ऑफलाइन हार्ड कॉपी की आवश्यकता नहीं है सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध है, इसके लिए विद्यार्थी का नवीनतम फोटो, आधार कार्ड, लिंक मोबाइल नंबर, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी, साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 है। नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को किया जाना है। इस बैठक में नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतू परीक्षा केंद्र, परीक्षा प्रभारी, सहायक कर्मचारियों एवं दस्तावेज के सम्बन्ध में चर्चा की गई साथ ही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नें अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस चयन परीक्षा में शामिल होने का अवसर उपलब्ध करने संबधित संकुल समन्वयकों दिशानिर्देश दिए गए। इस बैठक में बिलाईगढ़ शिक्षा विभाग से लगभग 50 संकुल समन्वय उपस्थित थे।