कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने मोदी की गारंटी लागू करो आंदोलन के तहत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर CM के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन…

(पंकज कुर्रे)
PAMGARH NEWS। छतीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय निर्देशानुसार बुधवार को तहसील संयोजक मनोज यादव के नेतृत्व में ब्लॉक के सभी संगठन प्रमुखों के साथ 11 सूत्रीय मांग जिसमे प्रदेश के सभी कर्मचारियों, पेंशनरों को देय तिथि से महंगाई भत्ता,अर्जित अवकाश म.प्र. के तर्ज पर करने,वेतन विसंगति,केसलेस चिकित्सा सुविधा लागू करने सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों का त्वरित निराकरण करने हेतु प्रथम चरण के आंदोलन में मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम पर अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ के माध्यम से ब्लॉक के सभी विभागों के कर्मचारी हॉस्पिटल परिसर पामगढ़ से रैली निकाल कर एसडीएम आफिस तक पहुच कर एसडीएम को ज्ञापन सौपे।
यह रहें मौजूद
ज्ञापन सौंपने के दौरान निधिलता जायसवाल सुनीता राय, आराधना लकड़ा, पुष्पलता कृष्णा, गणेशी बंजारे, चंद्रकला शर्मा,हेमंत श्रीवास, संजय सुमन, सत्येंद्र चंदेल, वीरेंद्र देवांगन, वीरेंद्र कश्यप, मनमोहन लाल अनंत, अश्वनी रात्रे, हिमांशु यादव, असीम थवाईत, सनत बंजारे, नरेन्द्र सिंह, अजय मधुकर, उमेश कोसले,योगी कुमार कश्यप,रोहित कुमार, मीरा टंडन, आर जी भारद्वाज, रोशन खरे, श्रीपाल, जय कुर्रे, पवन सोनी, बी एस ओग्रे, मनीराम जगन्नाथ, प्रमिला, मालिक राम सहीत अन्य मौजूद रहें।