सूने घर से 01 लाख 85 हजार नगद चोरी के प्रकरण में जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, संदेही ही निकले आरोपी

(बबलू तिवारी)
जशपुर। बीते 13 जुलाई को कांसाबेल निवासी प्रार्थी बिरेन्द्र कुमार पैंकरा ने थाना कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.07.2025 को प्रातः 10 बजे यह अपनी पत्नी के साथ मकान से ड्यूटी जाने के लिये निकला था, घर में कोई नहीं था, करीबन 03 बजे वापस घर में आकर देखा तो घर का दरवाजा अन्दर से बंद था, पीछे का खिड़की टूटा हुआ था एवं अलमारी खुला है उसमें पर्स में रखा कुल 01 लाख 85 हजार रू. को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, प्रार्थी अपने स्तर पर ढूंढने का प्रयास किया पता नहीं चला। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना कांसाबेल में अप.क्र. 92/2025 धारा 331(3), 305(ए) भा.न्या.सं. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रोफेसर के सूने मकान में चोरी की गंभीर घटना होने पर एसएसपी शशि मोहन सिंह द्वारा थाना प्रभारी कांसाबेल उप निरीक्षक सुनील सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तत्काल पतासाजी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे, इस पर सायबर सेल को भी सम्मिलित किया गया था।
विवेचना दौरान पुलिस टीम को मुखबीर से जानकारी मिला कि प्रार्थी के घर के कुछ दूरी में रोड़ किनारे एक झोपड़ी बना हुआ है, वहां संदेही किस्म के लड़के शिवा राम एवं अरूण एक्का बिना कारण के अक्सर बैठै रहते हैं, इस संदेह के आधार पर उन्हें अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। शुरूआत में तो वे पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करते रहे, परंतु मनोवैज्ञानिक एवं सघन पूछताछ मेें अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किये। प्रकरण में शेष संदेहियों सुरेश एक्का एवं नीतेश राम को भी तत्काल पतासाजी कर उन्हें अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में उन्होनें बताया कि उन्होनें घटना दिनांक को सभी मिलकर एक साथ प्रार्थी के घर के खिड़की से प्रवेश कर अलमारी में रखा कुल 01 लाख 85 हजार रू. को चोरी करना बताये एवं उक्त रकम में से 52000 रू. बचा है, जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। शेष रकम को खा-पीकर खर्च कर देना बताया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 16.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सुनील सिंह, स.उ.नि. नीता कुर्रे, स.उ.नि. ईष्वर वारले, स.उ.नि. राजेश यादव, प्र.आर. 23 नारायण सिंह, प्र.आर. 343 मोहन बंजारे, आर. इग्नासियुस एक्का, आर. शिवचंद भगत, आर. विनोद तिर्की इत्यादि का योगदान रहा है।
मामले में एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि:- “थाना कांसाबेल द्वारा चोरी के मामले को चंद दिनों में सुलझाते हुये 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का शेष 52 हजार रू. जप्त किया है, चोरी संबंधी अपराधों के लिए मुखबिर तंत्र को और अधिक सक्रिय किया जा रहा है।”