दुकान के सामने खड़ी बाइक की डिक्की से 99 हजार पार, चोरी की सीसीटीवी फुटेज आया सामने

हेमंत बघेल
भाटापारा। क्षेत्र अन्तर्गत सुहेला तिगङ्गा चौक में दुकान के सामने खड़ी बाइक की डिक्की से अज्ञात चोर ने 99 हजार रु की (Theft In Broad Daylight) चोरी कर फरार हो गया। जो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है ।

शिकारी केसरी निवासी किसान घनश्याम वर्मा ने जिला सहकारी बैंक भटभेरा से राशि निकालकर मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 04 कर 4124 की डिक्की में डालने के बाद ताला लगाया और 4 किलोमीटर किर दूर सुहेला तिगड्डा चौक पहुंचे। जहां पर मोटर साइकिल को खड़ी करने के बाद मोबाइल पॉइंट में नया मोबाइल खरीदा। इसी बीच अज्ञात चोर ने ताला खोलकर डिक्की से एक लाख निकाले और फरार हो गया ।
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच के बाद मोबाइल पॉइंट के सीसीटीवी कैमरे में राशि निकलता हुआ एक संदिग्ध स्पष्ट दिखाई दे रहा है। वही सुहेला पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश कर रही है।
देखिये वीडियो….