40 हजार में मां की हत्या की सुपारी : गोद लिए कलयुगी पुत्र ने रची साजिश, बहू ने दिया साथ और गांव के दो आरोपियों ने मिलकर कर दी हत्या

सारंगढ़ – छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरसीवा थाना क्षेत्र के पड़रीपाली गांव में 15 जुलाई को हुई वृद्ध महिला की संदिग्ध मौत मामले में अब चौकाने वाला खुलासा हुआ है। महिला की मौत सामान्य नहीं बल्कि महिला की गला घोट कर हत्या की गई है। शुरूआत में यह सामान्य मृत्यु मानी जा रही थी, लेकिन गले पर निशान देख हत्या की आशंका जताई गई थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आए तथ्य चौंकाने वाले थे। जिसके बाद पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया है। और 4 आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, मृतका मंझली बाई की मौत के बाद पुलिस ने शक के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में महिला के गले पर चोटों के निशान पाए गए, और पुष्टि हुई कि मृतिका मंझलीबाई की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई थी। जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज कर दी। जांच में यह बात सामने आई कि मृतिका के गोद लिए गए पुत्र भजनलाल, उसकी पत्नी नोनी बाई, राजा कुर्रे और साजन दास ने मिलकर मंझली बाई की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने बताया की मृतका और आरोपियों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते हत्या की साजिश रची गई। बिलाईगढ़ एसडीओपी विजय ठाकुर ने बताया की आरोपी भजनलाल ने कड़ाई से पूछताछ में बताया है कि वह अपने मां मंझली बाई से परेशान था आए दिन आरोपी के नाम से मृतका के द्वारा थाना सरसीवा, एसपी कार्यालय एवं कलेक्टर सारंगढ़ में अपने जमीन को हड़पने की शिकायत करती रहती थी जिससे आरोपी का परिवार परेशान हो गया था जिसके बाद इस घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रची गई। बताया जा रहा है कि भजनलाल और नोनी बाई ने राजा कुर्रे को 40 हजार रुपए की सुपारी दी थी। राजा ने इस हत्या में साजन दास को भी शामिल किया और मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस सनसनीखेज घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग सकते में हैं। वही बताया गया है कि जिस दिन मंझली बाई की हत्या हुई उससे एक दिन पहले सरसीवा थाने में पहुंचकर मृतिका ने अपने कलयुगी पुत्र के ऊपर ईट और पत्थर को ले लेने और गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाकर कार्यवाही के लिए आवेदन दिया था । स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर मृतका के आवेदन पर पुलिस के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही की जाती तो आज वृद्ध महिला जिंदा होती इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस हत्या के मामले में और कोई भी मास्टरमाइंड हो सकता है पुलिस अगर इस मामले की गहन जांच करती है तो इस हत्या के साजिश रचने में और कई लोगो का नाम सामने आ सकते हैं !