अकलतरा में कांग्रेस का चक्काजाम, नेता प्रतिपक्ष विधायक सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता रहे उपस्थित 

(पंकज कुर्रे )

अकलतरा । अकलतरा में कांग्रेस द्वारा आयोजित चक्काजाम के दौरान केंद्र सरकार और बीजेपी नेताओं पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने तीखा हमला बोला। महंत ने कहा कि ईडी, आईटी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं को टारगेट किया जा रहा है, और ये सब प्रधानमंत्री के इशारे पर हो रहा है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जांजगीर-चांपा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अकलतरा के तरौद चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर 12 से 2 बजे तक आर्थिक नाकेबंदी कर चक्काजाम किया गया।तेज बारिश के बावजूद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत खुद चक्काजाम में शामिल हुए और कहा कि अडानी-अंबानी जैसे बड़े उद्योगपतियों के जरिए छत्तीसगढ़ की संपदा को लूटा जा रहा है, और जो इसका विरोध करता है, उसे ईडी का डर दिखाया जाता है।

अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जो भी आवाज़ उठाता है, उसे दबाने के लिए ईडी का इस्तेमाल किया जाता है।

 

उन्होंने कहा, “आदिवासी नेता कवासी लखमा को जेल भेजा गया, भूपेश बघेल के बेटे को गिरफ्तार किया गया, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बावजूद कार्रवाई जारी है।

उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “बीजेपी अपने नेताओं के लिए आवाज़ उठाती है, लेकिन कांग्रेस अपने छोटे से कार्यकर्ता के लिए भी संघर्ष करती है।

 

जिला कांग्रेस कमेटी ने 2 घंटे तक हाईवे जाम कर बीजेपी की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

महंत ने चेतावनी दी कि कांग्रेस कार्यकर्ता अब और उग्र आंदोलन करेंगे और बीजेपी के दमनकारी रवैये के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल तैनात की गई थी।

इन्हें भी पढ़े