हाथियों का आतंक : तीन लोगों को कुचला, महिला-पुरुष और मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत

रायगढ़ । रायगढ़ जिले के लैलूंगा इलाके में हाथियों का आतंक एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। दो हाथियों ने तीन निर्दोष लोगों को कुचल डाला, जिसमें एक महिला, एक पुरुष और एक मासूम बच्चा शामिल हैलैलूंगा क्षेत्र के ग्रामीणों में उस समय हड़कंप मच गया जब जंगल से आए दो हाथियों ने तीन लोगों पर अचानक हमला कर दिया। यह दर्दनाक हादसा ग्राम पंचायत मोहनपुर और गोसाईडीह के बीच हुआ।
हाथियों के हमले में मोहनपुर निवासी एक महिला और पुरुष की मौके पर मौत हो गई, वहीं गोसाईडीह गांव का एक मासूम बच्चा भी इन वहशी हाथियों की चपेट में आ गया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के तुरंत बाद वन विभाग और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए हैं। हाथियों को खदेड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय ग्रामीणों का बयान:
“ये हाथी पिछले कुछ दिनों से आसपास के जंगलों में घूम रहे थे। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि ये मौत बनकर टूट पड़ेंगे। प्रशासन को पहले ही अलर्ट होना चाहिए था।