अवैध शराब की बिक्री पर लामबंद ग्रामीण, एकजुट होकर पुलिस की मौजूदगी पर बंद कराया, कई जगहों पर बिक रहा था शराब, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हुआ बंद

(हेमंत बघेल)

कसडोल। समीपस्थ ग्राम बम्हनी के आश्रित ग्राम खरहा में गुरुवार को अवैध शराब की बिक्री की शिकायत पर पहुंचे कसडोल पुलिस, जनप्रतिधियों, महिला समूह और ग्रामीणों की मौजूदगी में शराब बेचने वाले लोगों को अवैध शराब बिक्री बंद करने समझाइश दिया गया। दरअसल बम्हनी पंचायत के समीपस्थ ग्राम पंचायत हटौद असनींद में पंचायत चुनाव होने के बाद शराब बिक्री बंद हो चुका है लेकिन कुछ गांव में अभी भी अवैध शराब बेचा जा रहा है जहां महिला समूह जागरूक होकर शराब बंदी के खिलाफ लामबंद हो रहे। आपको बता दे कि ग्राम पंचायत हटौद के सरपंच गायत्री जाटवर और उपसरपंच यशोदा पटेल के सहयोग और सलाह से अन्य पंचायतों के जनप्रतिनिधि शराब बंदी के खिलाफ आगे आ रहें है, गुरुवार को हरेली त्यौहार के दिन अवैध शराब बिक्री करने वाले खरहा गांव के 4 लोगों को अवैध शराब बिक्री करते ग्रामीणों ने पकड़ा जिसके बाद कसडोल थाना प्रभारी को शिकायत के बाद एएसआई प्रभात साहू और आरक्षक मृत्युंजय महिलांगे, आशुतोष बंजारे ग्राम खरहा बम्हनी पहुंचे जहां अवैध शराब बिक्री करने वाले के घर जाकर अवैध शराब बिक्री को बंद करने की समझाइस दिया गया। जहां सभी ने आगे से शराब बिक्री नहीं करने और ग्रामीणों के समक्ष हाथ जोड़कर माफी भी मांगी इस दौरान बड़ी संख्या में गांव के महिला पुरुष मौजूद रहे।



“क्षेत्र के ग्रामीण हुए लामबंद”

कसडोल थानांतर्गत लगातार आबकारी विभाग की निष्क्रियता के कारण अवैध शराब की बिक्री फल फूल रहा है, खरहा के एक कोचिया ने खुलेआम टेमरी से शराब पैकारी होने की बात कहा। इसके अलावा विभाग के आलाधिकारी शराब माफियाओं से सेटिंग और मुख्यालय में नही रहने के कारण लगातार सुबह भोर में कोचियों के पास महुआ पाउच छोड़ते है, लेकिन यहाँ अब ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद बंद कराया जा रहा है, उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के बाद विकासखंड कसडोल के कई ग्रामों में शराब बिक्री का खुला विरोध कर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा बंद कराया जा रहा है। इसी तरह कसडोल थानांतर्गत ग्राम खरहा में महिला समूह और पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा एकजुटता का परिचय देतें हुये नशे के खिलाफ मुखर होकर पुलिस और मीडिया के समक्ष अवैध बिक्री कर रहें कोचियों को माफी मंगाकर दुबारा शराब नही बेचने का हिदायत दिया गया।


“उग्र होगा प्रदर्शन”

क्षेत्र के जनपद सदस्य मोरध्वज पैकरा, ग्राम बम्हनी के सरपंच गीतांजलि अजय मानिकपुरी, उपसरपंच छतर सिंह, महिला समूह की अध्यक्ष श्रीमती लता पैकरा सहित ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में शराब बिक्री पर पहले सब आपस में रणनीति बनाकर अवैध कार्यों के खिलाफ कार्रवाई की सहमति बनाया गया इसके बाद हरेली त्यौहार पर शराब की बिक्री कर रहें लोगों के घरों में जाकर पकड़ा गया और कार्रवाई हेतु पुलिस प्रशासन को सूचना दिया गया। आगामी समय से अगर गांव में कही भी शराब बेचा गया तो अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के साथ प्रशासन के खिलाफ भी प्रदर्शन किया जायेगा। इधर पूरे कार्रवाई के दौरान हटौद सरपंच गायत्री जाटवर ने क्षेत्र के जनपद सदस्य मोरध्वज पैकरा सहित बम्हनी सरपंच की सराहना किया है।

इनका कहना है…

ग्राम सरपंच की सूचना पर ग्राम बम्हनी पुलिस टीम गया था मौके पर शराब तो नही पकड़ाया लेकिन ग्रामीणों के बताए अनुसार कोचियों को हिदायत दिया गया है, अगर अवैध शराब बेचा गया तो कठोर कार्रवाई किया जायेगा।

प्रभात साहू

एएसआई, थाना कसडोल


इन्हें भी पढ़े