किसान हमारे देश की रीढ़ हैं’ हम उन्हें ऊर्जादाता बनाने के लिए हरसंभव काम कर रहे हैं- शिवरतन शर्मा 

सरिता ध्रुव

भाटापारा:- कृषि विज्ञान केंद्र,भाटापारा में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि के हस्तांतरण कार्यक्रम में उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने वर्चुवल सहभागिता की.


यह योजना साल 2019 में शुरू हुई थी, जिसमें हर चार महीने में किसानों को एक किस्त दी जाती है। अब तक 19 किस्तों के जरिए किसानों के खातों में 3.69 लाख करोड़ रुपए पहुंच चुके हैं। आज 20वीं किस्त के तहत 9.7 करोड़ किसानों को करीब 20,500 करोड़ रुपए किसानों को मिले। इस मौके पर उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री हर वर्ग के बारे में सोचते हैं। किसानों के लिए उन्होंने हमेशा से किया है और करते रहेंगे।


सरकार द्वारा किसानों के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं, आधुनिक तकनीकों, एवं जैविक खेती को लेकर शिवरतन शर्मा ने विस्तार से किसानो से संवाद किया..


शिवरतन शर्मा ने कहा कि किसान सिर्फ अन्नदाता नहीं, अब ऊर्जा दाता भी बनेगा. हमारी सरकार किसानों के साथ खड़ी है. उनके हित में लगातार योजनाएं बना रही है.

 

*विपक्ष पर साधा निशाना:-*

 

शिवरतन शर्मा ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग कभी गरीबी में रहे ही नहीं, वे गरीबों की बात क्या समझेंगे? प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों और किसानों के लिए सोचकर जनधन योजना, किसान निधि जैसी योजनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि ‘ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा’. हमारी सरकार ने उसी संकल्प को आगे बढ़ाया है. किसान हमारे देश की रीढ़ हैं’ हम उन्हें ऊर्जादाता बनाने के लिए हरसंभव काम कर रहे हैं । शिवरतन शर्मा ने कहा कि जब भारत का किसान सुखी, समृद्ध होगा, तभी हमारा देश विश्व गुरु के साथ दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनेगा। जब किसान सामर्थ्यवान, समृद्ध और संपन्न होगा, तभी देश के सशक्त भारत के संकल्प को दृणता मिलेगी । इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, जिला महामंत्री राकेश तिवारी, जिलाध्यक्ष भाजयुमो सुनील यदु, जनपद सीईओ हिमांशु वर्मा, कृषि विभाग के अवधेश उपाध्याय सहित कृषकजन एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे…..


इन्हें भी पढ़े