प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का जिला स्तरीय बैठक संपन्न, संगठन विस्तार को लेकर हुई चर्चा 

(पंकज कुर्रे )

 

पामगढ़। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला जांजगीर-चांपा जिला स्तरीय बैठक सिद्ध कुटी आश्रम पामगढ़ में रखा गया था जिसमें नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डमरू प्रसाद मनहर का शाल श्रीफल बुके भेंट कर बड़े ही आत्मिकता के साथ स्वागत किया गया।

 

तत्पश्चात विषय बिंदु पर चर्चा किया गया जिसमें ममता मयी माता मिनी जी एवं श्रद्धे स्व रेशम लाल जांगड़े जी की पुण्यतिथि दिनांक 11/08/25 को अकलतरा में मनाने के लिए चर्चा हुआ। जिला संगठन, ब्लाक संगठन के मनोनयन या निर्वाचन विषय पर भी चर्चा हुई । संगठन के विस्तार हेतु दिनांक 20/08/25 को आगामी बैठक शिवरीनारायण में रखा गया है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे विभीषण पात्रे, वेंकटरमन पाटले आजिवन सदस्य, संतोषी मनोज रात्रे सभापति जिला पंचायत कोमल प्रसाद लहरें जिलाध्यक्ष, मुकेश रात्रे ब्लाक अध्यक्ष पामगढ़, इतवारी खुटे,गुहा राम खुटे,सुनिल खुटे, अश्वनी कुर्रे, संतोष लहरें, मंजू टंडन महका, नर्मदा निराला महिला प्रकोष्ठ, भुषण खट्कर, सुखराम मधुकर, सुख सागर ओग्रे, शशी प्रताप टांडे, कृष्ण रात्रे, राम खिलावन दिनकर आदि बहुत सारे समाज प्रमुखों की उपस्थिति रहा।

इन्हें भी पढ़े