ग्राम पंचायत भुईगांव के होनहार छात्र प्रभात कुमार केवट का नीट परीक्षा में आल छत्तीसगढ़ में 85 वां रैंक किया हासिल, ग्रामीणों ने किया स्वागत 

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। ग्राम पंचायत भुईगांव के होनहार छात्र प्रभात कुमार केवट का नीट परीक्षा में आल छत्तीसगढ़ में 85 वां स्थान एवं पिछड़ा वर्ग केटेगरी में 35 वां स्थान के साथ पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज रायपुर में दाखिला होने पर हम लोगों के स्वागत किया गया ।

 


प्रभात कुमार ने अपना आदर्श और प्रेरणा अपने बड़े पापा सुरेश केवट पिता सुखदेव केवट के कड़ी मेहनत कर होटल के कार्य करते समय की गर्मी, होटल की साफ सफाई देख कर अपने आप को पढ़ लिख कर एक अलग सोसायटी, शिक्षित जीवन जीने के लिए बहुत मेहनत कर यह मुकाम हासिल करना बताएं। उनका कहना है कि पढ़ने लिखने से स्वयं के साथ ही साथ घर परिवार, गांव क्षेत्र का सेवा करने का मौका मिल सकता है।

 

इस दौरान डमरू प्रसाद मनहर पुर्व जनपद अध्यक्ष पामगढ़, समे लाल साहू, अनुज केवट,बृजनंदन केवट, राजेंद्र बंजारे, कालीचरण, बलराम, रामचंद्र यादव उपसरपंच राकेश केवट सरपंच प्रतिनिधि,रतन लाल टंडन, रामाधार केवट, मनीराम केवट, सुरेश लहरें,सोहित टंडन, कुमार प्रसाद, दिलसाय कुर्रे, सनत केवट,किशन मनहर, विनोद मननह, जीवन यादव आदि लोग उपस्थित हो कर बधाई दिए।


इन्हें भी पढ़े