सिसी रोड निर्माण के लिए विधायक ने किया भूमिपूजन

(नीलकमल आजाद)

पलारी। ग्राम पंचायत सुन्द्रावन के मेन रोड से बजार चौक तक दस लाख लाख की लागत से बनने वाले सिसी रोड कार्य का विधायक संदीप साहू ने भूमि पूजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत सुन्द्रावन का मेन गली मे सिसी निर्माण कार्य के लिए ग्राम वासियों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। ग्राम वासियो की मांग को प्रमुखता से ध्यान मे रखकर आज विधायक फंड और जिला पंचायत का फंड से सिसी रोड निर्माण का भुमि पुजन किया. गाव के नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रवी बंजारे जनपद सदस्य कृष्णा आजाद जनपद सदस्य व संडी बंगला मंडल अध्यक्ष बिरेंद महेश्वरी नीलकमल आजाद रामा साहू बंसत चेलक बरातू धुर्व सरपंच चांदनी जायसवाल उप सरपंच सुभाष घृतलहरे नीरंजन आजाद रुपेंद्र चतुर्वेदी गणेशू सोनवानी कालीचरण चतुर्वेदी रामरतन साहू रामसजीवन साहू संजय साहू एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे



इन्हें भी पढ़े