स्व. चैतराम पुरेना के अंतिम यात्रा मे केबीनेट मंत्री व सतनामी समाज का धर्म गुरु गुरु खुशवंत शामिल हुए 

(नीलकमल आजाद)

पलारी। गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सुन्द्रावन निवासी ऋषभ पुरेना के पिता स्व. चैतराम पुरेना के निधन पर उनकी अंतिम विदाई दी। शव यात्रा में सतनामी समाज का धर्म गुरु खुशवंत गुरू केबीनेट मंत्री समेत अन्य लोग शामिल हुए। पूरे गांव के लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। सतनामी समाज की रीति रिवाज से सतनाम का जय कारा करते हुए मेन रोड किनारे मुक्ति धाम पार्थिव शरीर लाया गया।


 

इसके बाद सतनामी समाज का विधि विधान के साथ मुक्ति धाम पर उनका मिट्टी देकर अंतिम संस्कार किया गया। सतनामी समाज का धर्म गुरु केबीनेट मंत्री गुरु ने कहा हमारे समाज और गांव के लिए यह बड़ी क्षति है।

गुरू खुशवंत जी केबीनेट मंत्री ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित की। शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर समाज के लोग व ग्राम वासी भारी संंख्या मे मौजूद रहे।