बलौदा-नैला मार्ग के मरम्मत को लेकर, विधायक के निर्देश पर कांग्रेसियों ने, कलेक्ट्रेट में सौपा ज्ञापन।

(पंकज कुर्रे)
बलौदा । राघवेंद्र कुमार सिंह विधायक अकलतरा के निर्देश पर नैला से बलौदा जिला मुख्य मार्ग का त्वरित मरम्मत कराने को लेकर बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने बड़ी संख्या में जिला कलेक्टर जांजगीर पहुंचकर एडिशनल कलेक्टर ज्ञानेंद्र ठाकुर को ज्ञापन सौपा, और ये भी कहा गया। कि यदि इस जनहित के मांग को शीघ्र पूरा नही किये जाने पर कांग्रेस पार्टी विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जनांदोलन करेंगी।
ज्ञापन देने के लिए सदन यादव ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बलौदा, कन्हैया राठौर पु ज प अध्यक्ष, खेमन शर्मा सरपंच जर्वे(ब)राजा कश्यप पु.न.प. उपाध्यक्ष, नवल किशोर सिंह सरपंच बुड्गहन, प्रितेश शुक्ला सरपंच महुदा, दिनेश मिरी पु. सरपंच, बृहस्पत सिंह, मार्कण्डेय, रामनाथ पटेल, कन्हयालाल, कविता डहरिया अध्यक्ष न प बलौदा, दिलहरन पार्षद, विक्रम सिंह पार्षद, सुनीता देवागन पार्षद, राखी कुर्रे पार्षद, मनोज कश्यप,पंच गण कमल पटेल, कन्हैया कश्यप, नाग कैवर्त सभी उपस्थित थे।