पत्थलगांव में आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई, 17 लीटर महुआ शराब जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

(बबलू तिवारी)

जशपुर। जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में आबकारी वृत्त पत्थलगांव की टीम ने बन्दियाखार क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी अनिल खलखो के पास से 10 लीटर महुआ शराब तथा आरोपी दर्शन किंडो के पास से 7 लीटर महुआ शराब जप्त की है। कुल 17 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।आबकारी विभाग ने बताया कि आरोपियों पर धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है।कार्रवाई में विवेचक अधिकारी यज्ञ शरण शुक्ला सहित मुख्य आरक्षक कृनेश सिन्हा, छक्के लाल गुप्ता, आबकारी आरक्षक जुगल पटेल, नगर सैनिक मंजीत महेश्वरी और बसंती का विशेष योगदान रहा।


आबकारी अमले ने जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध मदिरा का निर्माण अथवा बिक्री की जानकारी मिले, तो इसकी सूचना तुरंत विभाग को दें, ताकि ऐसी गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जा सके।


इन्हें भी पढ़े