सुकमा में ‘नक्सल मुक्त भारत: समृद्धि और एकता की राह’ विषय पर संवाद कार्यक्रम संपन्न

(संतोष यादव)
सुकमा । भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में सुकमा जिले में नक्सल मुक्त भारत समृद्धि और एकता की राह’ विषयक संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं बस्तर सांसद महेश कश्यप की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का उद्देश्य बस्तर अंचल के विकास, सुरक्षा और सामाजिक सरोकारों पर स्थानीय पत्रकारों के साथ प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करना था।
अपने संबोधन में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य केवल नक्सलवाद का उन्मूलन ही नहीं, बल्कि इस क्षेत्र में स्थायी शांति, सर्वांगीण विकास और समृद्धि सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा,हमारा प्रयास है कि बस्तर के प्रत्येक नागरिक को मुख्यधारा से जोड़ा जाए और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाया जाए। इसमें पत्रकार बंधु एक सेतु की भूमिका निभा रहे हैं। राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क एवं रोजगार सृजन जैसे बुनियादी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रही है, ताकि क्षेत्र का युवा अवसरों से वंचित न रह जाए और प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो सके।
संवाद के दौरान पत्रकारों ने बस्तर से जुड़े सामाजिक, सुरक्षा एवं विकास संबंधी विषयों पर अपने सुझाव एवं विचार साझा किए। मंत्रियों ने पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर दिया तथा क्षेत्र की चुनौतियों को स्वीकारते हुए उनके समाधान हेतु दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अरुण भदौरिया,भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे,सोयम मुक्का सहित जिला प्रशासन,जनप्रतिनिधि उपस्थित थे l