सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन पामगढ़ के दूसरी बार ब्लॉक अध्यक्ष बने अजय मधुकर

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। पामगढ़ ब्लॉक में सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष पद का निर्वाचन सम्पन्न हुआ, जिसमें पामगढ़ से अजय मधुकर दूसरी बार ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
जिसमें मुख्य रूप से दिनेश तिवारी, देवेंद्र तिवारी निर्वाचन अधिकारी के रुप में उपस्थित रहे साथ में छबी पटेल, रविन्द्र राठौड़, आशीष सिंह, हरिश गोपाल, लक्ष्मण रात्रे, दामोदर चौधरी,कृष्ण कुमार यादव, रमाकांत परौउहा, रुपेश सिंह, अमीत धिरही, रवि कमल, मनमोहन अनंत, कृष्ण कुमार साहू महेन्द्र दिव्य, संजय महिपाल, कुंवर सिन्हा, रोहित कुमार साय, जोइधाराम ताम्र कार, रामकुमार देवांगन, लक्षमण दिनकर, चकराम भास्कर, सुखसागर सायतोण्डे, गनेशी बंजारे, यामिनी सिंहसर्वा, निलिमा सिहं, चंद्रिका पटेल, सहेतरिन देवांगन, पूनीबाई काठले, अनिता सुमन, अनिता सूर्यवंशी, शांति देवी जांगड़े आदि सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।