दान देने से मिलता है जन्मों जन्म तक पुण्य: प. दुबे

हेमंत बघेल /संवाददाता

कसडोल। समीपस्थ ग्राम पंचायत पिसीद में इन दिनों श्रीमदभागवत कथा का आयोजन हो रहा है जिसमे बागबाहरा निवासी कथा वाचक पं दयालु दुबे द्वारा श्रोताओं को भगवान श्रीकृष्ण के अमृत मयी कथा रसपान कराया जा रहा।
विदित हो कि श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने प्रति दिन भारी संख्या में भक्तो की भीड़ उमड़ रही है। इस भागवत कथा का आयोजन मनहरण पटेल पिता मेलाराम पटेल के द्वारा ग्राम पिसीद के कोटवार पारा चौक में आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को भागवत कथा में भगवान वामन अवतार कथा के बारे विस्तार पूर्वक सुनाया गया जिसमें महराज जी ने दान के महिमा के बारे में बताते हुए कहा कि दान के महत्व और उससे मिलने वाले पुण्य जन्मों जन्मों तक मिलता है। इसलिए हर मनुष्य को अपने जीवन में अधिक से अधिक गरीबों को दान करना चाहिए।