खोखरी में जय मां लक्ष्मी सेवा समिति द्वारा लगातार चौथे वर्ष भव्य मां लक्ष्मी पूजा का आयोजन
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ । जय मां लक्ष्मी सेवा समिति खोखरी द्वारा प्रतिवर्ष भांति लगातार चतुर्थ वर्ष भव्य मां लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया जा रहा है! यह आयोजन दिवाली के पावन पर्व पर किया जाता है, जिसमें मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है और विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन लोगों को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने और अपने जीवन में सुख-समृद्धि लाने का एक अवसर प्रदान करता है।
जिसमें 17 तारीख को मातारानी का आगमन एवं भव्य स्वागत हुआ और प्रथम दिवस कलश यात्रा मूर्ति स्थापना प्रतिदिन प्रातःकाल एवं संध्याकाल पूजन एवं आरती कार्यक्रम, कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार की झांकी, सुवा, कर्मा नृत्य, बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति के साथ अंतिम दिन हवन पूजन एवं विशेष आकर्षण में जमशेदपुर से आ रहे महाकाल, अघोरी, काली माता, राधा- कृष्ण, नरसिम्हा, हिरणाकश्यप, प्रहलाद द्वारा शानदार झांकी प्रस्तुति एवं विसर्जन रैली एवं विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
इस अवसर अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश , जिला पं. सभापति प्रमिला अजय साहू, पूर्व जिला पं. उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष रंजना मानेश जांगड़े, उपाध्यक्ष रूपचंद साहू, ज.पं.सदस्य रजनी दीपक साहू, पूर्व सदस्य प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद साहू, नगर पंचायत राहौद उपाध्यक्ष गयाराम चंदेल, विधायक प्रतिनिधि प्रहलाद देवांगन, सेवा सहकारी समिति तनौद अध्यक्ष रामहरि साहू, सरपंच नीता संजय कुर्रे, उपसरपंच ममता खिलेश्वर साहू, रो.सहायक भुनेश्वर प्रसाद साहू, साहू समाज केंद्राध्यक्ष भरत लाल साहू, ग्राम अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद साहू, से.नि. शिक्षक द्वारिका प्रसाद साहू एवं गांव के सम्माननीय जन मानस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए उपस्थित रहेंगे।



