राजधानी में 1 नवंबर से लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली! कैबिनेट बैठक में लग सकती है मुहर

Oplus_16908288
रायपुर रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की तैयारी तेज हो गई है। गृह विभाग ने इसके लिए सभी जरूरी प्रक्रियाएं लगभग पूरी कर ली हैं और अगली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। यदि सब कुछ तय समय पर होता है, तो 1 नवंबर से रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो सकती है।
बात दें कि, एडीजी प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था, जिसमें आईजी अजय यादव, आईजी अमरेश मिश्रा, डीआईजी ओपी पाल, एसएसपी अभिषेक मीणा और एसएसपी संतोष सिंह शामिल थे। इस समिति ने कई राज्यों में लागू पुलिस कमिश्नर प्रणाली का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट सौंपी। कमेटी ने उन सभी राज्यों का अध्ययन किया, जहां पहले से पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू है।
पुलिस कमिश्नर पद के लिए 4 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम सामने आए हैं, जिनमें आईपीएस संजीव शुक्ला, आईपीएस बद्री नारायण मीणा, आईपीएस रामगोपाल गर्ग और आईपीएस अमरेश मिश्रा शामिल हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर के लिए भी 4 दावेदार हैं। कमिश्नर की रैंक तय करने के लिए तीन विकल्प हैं – एडीजी रैंक, आईजी रैंक और डीआईजी रैंक।