रजत महोत्सव में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय पामगढ़ के विद्यार्थियों ने बिखेरा जादू, जिला स्तरीय कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति
(पंकज कुर्रे)
जांजगीर/पामगढ़।छत्तीसगढ़ राज्य (CHHATTISGARH STATE) के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित रजत महोत्सव 2025 के जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, पामगढ़ के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राएँ प्रख्या जायसवाल ,यशस्वी यादव, पायल जायसवाल, निधि साहू, मानसी बंजारे, तानी कश्यप, श्रुति पटेल एवं एलीसा सिंह ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी सुआ नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों की इस प्रस्तुति ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि पूरे जिले में पामगढ़ (RATHER IN THE ENTIRE DISTRICT PAMGARH)का मान बढ़ाया।
इस अवसर पर जिले के कई विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएँ प्रांतिका गोस्वामी और कुमारी हर्षा परिहारी ने सहयोगी के रूप में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विद्यालय परिवार( SCHOOL FAMILY ) ने इस उपलब्धि पर सभी विद्यार्थियों और शिक्षिकाओं को बधाई दी तथा भविष्य में भी ऐसे ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय का नाम उज्जवल करने की कामना की।


