शहीद जवानों को डीजीपी सहित आला अधिकारियों ने दी नम आँखों से अंतिम विदाई, कहा अभियान और होगा तेज़

जगदलपुर : सुकमा ज़िला जगरगुंडा इलाक़े मे आईईडी ब्लास्ट मे शहीद जवानों को जगदलपुर करणपुर कोबरा बटालियन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, डीजीपी अशोक जुनेजा आईजी सुंदरराज पी और सीआरपीएफ के उच्च अधिकारियों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि।


शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके गृह प्रदेश के लिए किया गया रवाना।
आईजी सुंदर पी ने कहा लगातार माओवादियों के ख़िलाफ़ सुरक्षा बल को सफलता मिल रही है,नक्सलियों पर दबाव बनाया गया इसी बौखलाहट मे माओवादियों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया,आईजी ने कहा नक्सलियों के ख़िलाफ़ अभियान तेज किए जाएँगे।




इन्हें भी पढ़े