खरतोरा के युवा नेता बिसेसर वर्मा बने जिला कृषि सहकारी विभाग के विधायक प्रतिनिधि 

(नीलकमल आजाद)

पलारी। ग्राम खरतोरा से लंबे समय से समाज सेवा और सक्रिय राजनीति से जुड़े युवा नेता विसेसर वर्मा को विधायक संदीप साहू ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के माध्यम से धान उपार्जन केंद्रों मे खरीदी कार्य की निगरानी निरिक्षण कर किसानो की समस्याओ को त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के लिए विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है. कसडोल (KASDOL) विधायक की ओर से युक्त विभाग में प्रतिनिधित्व करेंगे.

क्षेत्र का विकास प्राथमिकता से समस्याओं का निराकरण पर होगा ध्यान विसेसर वर्मा लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित होकर सेवा करने वाले युवा नेता बिसेसर वर्मा ने कहा कि वह अपने गांव के आसपास क्षेत्र के स्थानीय विकास कार्यों को प्राथमिकता से करना चाहता है इसके लिए आवश्यक समस्याओं को माननीय विधायक के समक्ष रखकर निराकरण करने की प्रति ध्यान देंगे उन्होंने माननीय विधायक संदीप साहू को प्रतिनिधि चुनने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके आशाओं और विश्वास पर खडा उतरने की बात कही

“ग्रामीणों ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं”

बिसैसर वर्मा के विधायक प्रतिनिधि बनने पर ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है और लोग उन्हें बधाई दी बधाई देने वालो मे मुख्य रुप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष सु श्री सुमित्रा घृतलहरे पूर्व जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर नगर अध्यक्ष गोपी साहू झडीराम कनौजे बिरेन्द् महेश्वरी जितेंद्र साहू रिंकू वर्मा नीलकमल आजाद चेतन साहू कुमुद वर्मा युवराज चंद्राकर ईश्वर चंद्रवंशी अश्वनी वर्मा मुरली साहू रामा साहू छोटू साहू महेंद्र सुरतांगे अशोक साहू कुशल चंद्र वंशी किशोर राठौड़ प्रवीण धुरंधर देवनारायण जायसवाल आदी बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं व्हाट्सएप ग्रुप सहित सोशल मीडिया में बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है.

इन्हें भी पढ़े