पैरा लेने पहुँची महिला जिंदा जली, कसडोल पुलिस मौके पर

(रौनक साहू)

KASDOL। कसडोल थानांतर्गत ग्राम सेल और कसडोल के बीच खेत मे ग्राम सेल की मृतिका प्रभा साहू उम्र 46 पैरा लेने अपने खेत मे पहुँची थी इस दौरान आग में चपेट आने पर जिंदा जल गई।

इधर सूचना पर कसडोल पुलिस मौके पर पहुँचकर पंचनामा और आग लगने का कारण पता कर रही है, फिलहाल इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र के लोग सकते में है।

मृतिका प्रभा साहू
मृतिका प्रभा साहू

 

इन्हें भी पढ़े