तेंदुए ने ग्राम बगार में हिरण का किया शिकार, खेत मे मिला शव, ग्रामीणों में दहशत
(नीलेश शर्मा)
कसडोल। वन परिक्षेत्र सोनाखान अंतर्गत ग्राम बागार में तेंदुए के हमले से एक हिरन की मौत हो गई है, मामला देर रात लगभग 1 से 2 बजे के बीच बताया जा रहा है, जानकारी के अनुसार ग्राम बगार में अनिल चौहान के घर से लगे हुए इंद्रकुमार शर्मा के खेत में तेंदुए ने हमला कर 1 हिरन का शिकार किया है जिसकी सूचना इंद्रकुमार शर्मा के द्वारा प्रशिक्षु आरएफओ सहायक परिक्षेत्र अधिकारी कोसमसारा सुश्री आस्था यादव को दी गई।
जिसके बाद वन अधिकारीयो के द्वारा निरीक्षण कर मौके पर पंचनामा तैयार किया गया। साथ ही आगे की कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार किया गया। इधर लगातार रहवासी एरिया में तेंदुए की मौजूदगी पर सहायक परिक्षेत्र अधिकारी कोसमसारा सुश्री आस्था यादव और युधिष्ठिर डडसेना परिसर रक्षी बोरसी के द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी गई की शाम होते ही सभी अपने घरों में ही रहें, बाहर न निकले। इसके अलावा जंगली जानवरों को किसी तरह का नुकसान न पहुँचाये।









