सोशल मिडिया फेसबुक मे आरक्षण पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मनीष कुमार जैन को गिरफ्तार करने की मांग
(नीलकमल आजाद)
सर्व आदिवासी समाज मे आक्रोश
पलारी। सर्व आदिवासी समाज जिला इकाई बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र ध्रुवंशी एवं प्रतिनिधि मंडल ने मनीष कुमार जैन जिला राजनांदगांव द्वारा फेसबुक मे अभद्र टिप्पणी कर आरक्षण को लेकर कहा हैं कि शिक्षा शेरनी का दूध हैं लेकिन आरक्षण कुतिया का दूध हैं जिसे पीकर 33% वाला 99% वाले को भोकता हैं अब तों आरक्षण देश के लिए आंतरिक देशद्रोहिता हैं जो अब निश्चित खत्म होना चाहिए
इस मुद्दे को लेकर जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार को एट्रोसिटी एक्ट के तहत -कड़ी से कड़ी कार्यवाही कि मांग को लेकर ज्ञापन सौपा
इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र ध्रुवंशी, जिला उपाध्यक्ष भानु ध्रुव, जिला कोषाध्यक्ष अभय लाल ध्रुव, जिला सहसचिव दशरथ ध्रुव, युवा प्रभाग जिला उपाध्यक्ष रवि ध्रुव, सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के ब्लॉक अध्यक्ष अजय ध्रुव, युवा प्रभाग के संरक्षक कृष्णा ध्रुव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

