अनियंत्रित स्कोर्पियो नहर में जा गिरा, बाल-बाल बचें सवार, सामान्य पहुँची चोट
(रौनक साहू)
कसडोल। थानांतर्गत ग्राम छांछी के नहर में देर रात अनियंत्रित स्कोर्पियो वाहन नहर में जा गिरा। जिसमें सवार लोगों को हल्की चोट आया है, मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छांछी में डिस्को डांस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा था जिसमें अतिथि के तौर पर छरछेद सरपंच मौजूद रहें।
इसी दौरान ग्राम छरछेद के उपसरपंच द्वारा कार को लेकर सेल जा रहा था वापिसी के दौरान तकरीबन 12 से 1 बजे रात्रिकालीन स्कोर्पियो में 4 लोग मौजूद थे और छांछी के समीप नहर में जा गिरे। फिलहाल वाहन के दुर्घटनाग्रस्त पर कार में बैठे चारों युवकों को हल्का चोट पहुँचा। हालांकि इस दौरान कसडोल पुलिस भी मौके पर मौजद रही।

