अज्ञात वाहन की चपेट पर 2 युवकों की दर्दनाक मौत, पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी
(रौनक साहू)
कसडोल। थानांतर्गत देर रात्रि तकरीबन 8:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी छरछेद मुख्यमार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट पर आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गया है।
जानकारी के अनुसार दोनों मृतक सरसींवा थानांतर्गत ग्राम झुमका और गोपालपुर के बताए जा रहें है, कसडोल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक हरुन साहू पिता रेवती रमन साहू उम्र 21 वर्ष ग्राम झुमका थाना सरसींवा एवं अशोक कुमार साहू पिता ललित साहू उम्र 21 ग्राम गोपालपुर थाना सरसींवा कसडोल साइड से अपने घर जा रहें थे इसी दौरान विपरीत साइड से आ रही अज्ञात ट्रक ने हिट एंड रन करते हुये अपने चपेट में ले लिया फिलहाल दोनों युवकों की ऑन द स्पॉट दर्दनाक मौत हो गया है। इधर सूचना पर पहुँची कसडोल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना पर जुटी है।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन की खोज पर लगी है। इधर रविवार को स्थानिय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

