झेरिया यादव समाज द्वारा नवागत थाना प्रभारी का किया स्वागत, नव वर्ष की दी बधाई
(रौनक साहू)
कसडोल। झेरिया यादव समाज बलौदा परिक्षेत्र पंजीयन क्रमांक 5066 द्वारा जिले के थाना गिधौरी टूण्डरा के नए युवा थाना प्रभारी प्रवीण मिंज का उनके आगमन पर एवं नए वर्ष के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं झेरिया यादव समाज बलौदा परिक्षेत्र के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव उपाध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन मंत्री चंदराम यादव सह सचिव भरभरी यादव महामंत्री शंभु यादव, महामंत्री रामदयाल यादव , शिक्षक महेश यादव, पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश यादव, शिव यादव, जगदीश यादव ने दी साथ ही साथ समाजिक गतिविधियो एवं यादव समाज मे कानूनी जानकारी एवं अधिकार से संबंधित विषयो पर भी चर्चा हुई क्षेत्र सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए समाज कि ओर से क्या पहल या सहयोग किया जा सकता है ऐसे कई समाजिक विषयो पर भी चर्चा हुई ।

