प्रधान पाठक विनोद डडसेना ने अपने जन्म दिवस पर बालिकाओं को लेगीस व स्कूल में कुल वॉटर ड्रम किया भेंट
(मदन खाण्डेकर)
बिलाईगढ़: स्वामी विवेकानंद के जन्म जयंती एवं स्वयं के जन्म दिवस के अवसर पर 12 जनवरी 2026 को प्रधान पाठक विनोद डडसेना शासकीय प्राथमिक शाला बांसउरकुली विकासखंड बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तथा स्कूल के सभी बच्चों को स्वच्छ पेयजल हेतु अपने जन्म दिवस के अवसर पर समस्त बालिकाओं को लेगीस व स्कूल को कुल वॉटर ड्रम दान में दिए।
गौरतलब है कि प्रधान पाठक विनोद डडसेना ने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, कबाड़ से जुगाड़, किचन गार्डन निर्माण, वृक्षारोपण के अलावा समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्य करते आ रहे हैं विगत कई वर्षों से महापुरुषों के जन्म एवं शहादत दिवस के अवसर पर कई ने कार्य किए हैं जिसमें 12 जनवरी 2023 को बलौदाबाजार के वृद्ध आश्रम में एक माह का राशन दान कर एवं 12 जनवरी 2024 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलाईगढ़ में 1000 लीटर वॉटर टैंक दान किया ।इसी तरह शहादत दिवस के अवसर पर जरूरतमंद एवं घुमंतू जाति के लोगों को कई बार गर्म कपड़े राशन दान करते आ रहे हैं। साथ ही 2 अक्टूबर गांधी जयंती का अवसर पर स्वच्छता का कार्य व पर्यावरण संरक्षण सामाजिक जन चेतना एवं प्रचार प्रसार व स्कूलों में बच्चों को कॉपी ,पेन ,स्कूल बैग दान करते आ रहे हैं ।
बता दे की प्रधान पाठक विनोद डडसेना 2022-23 में राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। साथ ही विभिन्न साहित्यक मंच व सामाजिक संगठनों के द्वारा सम्मानित हो चुके हैं।
आज के इस शुभ अवसर पर स्कूल के शिक्षक शिवकुमार बंजारे श्रीमती सरिता कहार, जितेंद्र गिरी गोस्वामी,सहित रसोईया मंकी यादव राधा यादव स्कूल के छात्र-छात्राएं पालक गण उपस्थित थे। प्रधान पाठक के इस समाज सेवी नेक कार्य के लिए स्कूल के शिक्षकों व पालकगणों ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिए हैं।

