शिक्षक वेदप्रकाश सिदार के निधन पर संवेदना वेलफेयर सोसायटी ने दी सहायता राशि

(पंकज कुर्रे)

अकलतरा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पौना में पदस्थ शिक्षक वेद प्रकाश सिदार का 05 जनवरी को निधन हो गया था। उनके निधन पर संवेदना वेलफेयर सोसायटी अकलतरा ने उनके परिवार को सहायता प्रदान की।

सोसायटी के सदस्यों ने एकत्रित कर 20,351 रुपये की संवेदना राशि उनके गृह ग्राम किरारी में उनकी पत्नी को प्रदान की। इस अवसर पर विकासखंड के शिक्षक साथी और उनके परिजन उपस्थित थे।

:- समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7240976439

इन्हें भी पढ़े