केसरवानी प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केसरी वॉरियर्स बनी चैंपियन

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार। 3 जनवरी से प्रारंभ हुई केसरवानी प्रीमियर लीग का समापन गत दिवस एक रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। फाइनल मैच में केसरी लायंस एवं केसरी वॉरियर्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला जिसमें केसरी वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केसरी लायंस को बड़े रन अंतर से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

केसरी वॉरियर्स की कप्तानी जितेन्द्र केसरवानी ने की। उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के धाकड़ बल्लेबाज आयुष केसरवानी ने धुआंधार बल्लेबाजी कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उनके अलावा समर्थ, अव्यक्त, कृष, विदित एवं रवि प्रकाश का योगदान भी सराहनीय रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उपविजेता टीम केसरी लायंस ने मुकाबले में बने रहने का पूरा प्रयास किया, लेकिन लगातार विकेट गिरने के कारण टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। टीम के कप्तान आशीष केसरवानी सहित अनादि, राज, अनुज एवं संचित ने संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया। मैच के बाद समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया। फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच तथा पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार आयुष केसरवानी को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर समाज के संरक्षक गणों द्वारा तरुण सभा को सहयोग राशि भेंट की गई। जिसमें विजय केसरवानी द्वारा 2100, जागेश्वर प्रसाद केसरवानी 1100, हेमचंद केसरवानी 1100 व महेश केसरवानी द्वारा 1100 रूपये की सहयोग राशि प्रदान की गई। तरुण सभा ने समस्त संरक्षक गणों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा जताई। कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ किया गया।

कार्यक्रम में समाज के संरक्षक विजय केसरवानी, नरेश केसरवानी, हेमचंद केसरवानी, श्याम सुंदर केसरवानी, ओमप्रकाश केसरवानी, विजय (राजू), सपन केसरवानी, नगर सभा अध्यक्ष राजनारायण केसरवानी, महामंत्री विकास केसरवानी, कोषाध्यक्ष नितेश केसरवानी, महिला सभा संरक्षक सुमित्रा केसरवानी, महिला सभा अध्यक्ष दीप्ति दिलीप केसरवानी, भावना नितेश, पिंकी विकास सहित बड़ी संख्या में केसरवानी समाज के सदस्य उपस्थित रहे। पूरे आयोजन की जिम्मेदारी तरुण सभा द्वारा निभाई जा रही है, जिसमें अध्यक्ष आशीष केसरवानी, महामंत्री विकास केसरवानी सहित अपूर्व, संकेत, रजनीश, राजा, अरविंद, विदित, अक्षत, राजकुमार, रत्नेश, अभिषेक, राज, अनुज, संचित, अनंत, स्वप्निल, फंकू, विशाल, मयंक, रिन्नू, तनु और मनु केसरवानी का विशेष योगदान रहा।