बलौदाबाजार हिंसा मामला: अमित बघेल के ठिकानों पर छापेमारी… कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार। 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में हुई हिंसा एवं आगजनी की घटना के मामले में गिरफ्तार जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रमुख अमित बघेल के खिलाफ पुलिस जांच लगातार आगे बढ़ रही है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके ठिकानों पर छापेमारी कर आलाजारब जब्त किए हैं।

पुलिस ने बुधवार देर रात अमित बघेल के ठिकाने से एक पत्र की कॉपी जब्त की है, जिसमें बलौदाबाजार आंदोलन को समर्थन देने की बात लिखी गई थी। इस मामले में पुलिस ने उस टाइपिस्ट को भी चिन्हित किया है, जिसने उक्त पत्र टाइप किया था। पुलिस टाइपिस्ट को गवाह के रूप में न्यायालय में प्रस्तुत करेगी। गिरफ्तारी के बाद देर रात बलौदाबाजार पुलिस अमित बघेल को लेकर रायपुर पहुंची थी। जहां उनके निवास स्थल कंचनगंगा फेज-2 में छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने अमित बघेल का मोबाइल फोन, एक चारपहिया वाहन एवं उससे संबंधित दस्तावेज जब्त किए।

इसके पश्चात पुलिस टीम रायपुर स्थित मैग्नेटो मॉल में मौजूद उनके कार्यालय पहुंची जहां से घटना से जुड़े कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जब्त मोबाइल फोन और दस्तावेजों की तकनीकी एवं दस्तावेजी जांच की जा रही है। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर हिंसा मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। साक्ष्य एकत्र करने के बाद पुलिस अमित बघेल को वापस बलौदाबाजार लेकर आई। फिलहाल उन्हें पुलिस लाइन के आजाक थाना स्थित कंट्रोल रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे भी जांच जारी रहेगी और आवश्यकतानुसार अन्य कार्रवाई की जाएगी।

“परिवार वालों की आंखें हुए नम”

अचानक अमित बघेल को अपने बीच पाकर परिवार के लोग भावुक हो उठे। परिवारजनों ने बघेल से गले मिलकर हालचाल जाना और अपने बड़ों का आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान सभी की आंखें नम हो गईं।

इन्हें भी पढ़े