यदि गिरीश जी को मुख्य अतिथि बना देते तो पुल निर्माण अभी शुभारंभ हो जाता- राजेश्री महन्त जी
चित्त्रोत्पला गंगा महा आरती का हुआ आयोजन मकर संक्रांति मेला के अवसर पर ग्राम केरा में
मदन खाण्डेकर
गिधौरी। मकर संक्रांति मेला समापन अवसर पर ग्राम केरा के चित्त्रोत्पला गंगा तट पर महाआरती का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज एवं अध्यक्षता छत्तीसगढ़ खनिज निगम बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने किया। विधायक व्यास कश्यप सहित अनेक जन प्रतिनिधि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम केरा में मकर संक्रांति मेला समाप्ति के अवसर पर चित्त्रोत्पला गंगा महाआरती का भव्य आयोजन किया गया, लोग इसमें बड़ी संख्या मे श्रद्धा -भक्ति के साथ सम्मिलित हुए। अतिथियों का सम्मान शाल, श्रीफल से किया गया। राजेश्री महन्त जी महाराज ने विशाल जनसमुह को संबोधित करते हुए कहा कि -मकर संक्रांति का पर्व हम सभी सनातन धर्मावलंबियों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है इस अवसर पर स्नान,दान, पूजा अर्चना, जप तप सभी का अनंत गुना फल प्राप्त होता है। आप लोगों ने महाआरती का आयोजन किया है यह हम सब के लिए गौरव का विषय है, महानदी छत्तीसगढ़ राज्य की जीवन रेखा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि आप लोगों ने मुझे बनाया है मेरे स्थान पर यदि आदरणीय गिरीश देवांगन जी को बनाते तो यहां महानदी में पुल निर्माण का लंबित मांग तत्काल पूरा हो जाता, (इस कथन पर लोगों ने खूब तालियां बजाई।) उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए भूपेश बघेल जी ने यहां के विकास पर बहुत ध्यान दिया आज उनके प्रतिनिधि के रूप में गिरीश जी आए हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष देवांगन जी ने कहा कि – इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री जी को आना था किंतु आज उनके डोंगरगढ़ जिले में तीन कार्यक्रम हैं इसलिए यहां आने में बहुत देरी हो जाती, उन्होंने आप सभी से क्षमायाचना की है और मुझे आप लोगों के समक्ष भेजा है, फिर कभी वे आएंगे । मेला स्थल तक सीसी रोड निर्माण, लाइट की व्यवस्था, महाविद्यालय की स्थापना आदि अनेक कार्य भूपेश जी ने यहां के लिए किया है, यह सब उन्हें याद है। लोगों को विधायक कश्यप जी ने भी संबोधित किया।

“ग्राम वासियों की एक ही मांग है”
उल्लेखनीय है कि ग्राम केरा वासियों की एक ही मांग है वे चाहते हैं कि केरा से महानदी के दूसरे तट पर स्थित ग्राम देवरहा, मिर्चिद के बीच पुल का निर्माण हो जाए इससे आवा- गमन में लोगों को अत्यधिक सुविधा होगी जिला मुख्यालय बिलाईगढ़ जाने के लिए 40 किलोमीटर का सफर तय करना होता है जो केवल 10 किलोमीटर में सिमट जाएगी।
“कंचन जोशी लाइव कार्यक्रम का आयोजन”
मकर संक्रांति मेला समापन के अवसर पर कंचन जोशी लाइव रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ, इसमें ग्राम वासियों तथा आसपास के क्षेत्र वासियों की बड़ी संख्या में भीड़ उपस्थित हुई, लोग देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए डटे हुए थे।
महाआरती के अवसर पर जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए पूरा मंच उनसे भरा हुआ था। विशेष रूप से आलोक चंद्राकर, रामकुमार पटेल, मंजू सिंह, कमलेश सिंह,नारायण खंडेलिया, संदीप अग्रवाल,श्रीमती ज्योति किशन कश्यप,श्रीमती नेहा साहू, हर प्रसाद साहू,पंकज शुक्ला, गौरव सिंह, रामचरण साहू, गुलजीत सिंह तथा उनके अतिरिक्त ईश्वर देवांगन, भैरव केसरवानी, श्रीमती माधुरी नरेश आदित्य, मुकेश आदित्य, सरपंच संतोष कोसले, वेद प्रकाश देवांगन, समीर वैष्णव, गोपाल धीवर, दिलचंद देवांगन,राजू यादव, हेतराम धीवर, अजेश बंजारे, विक्रांत देवांगन, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित हुए। कार्यक्रम का विधिवत संचालन बलिराम देवांगन ने किया।

