स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती पर ABVP ने कराया छात्र सम्मेलन एवं भव्य शोभा यात्रा का आयोजन

(रौनक साहू)

कसडोल। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कसडोल इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के 163 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष पर छात्र सम्मेलन एवं भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालय से भरी संख्या में छात्रों की उपस्थिति रही।

शोभा यात्रा के दौरान पूरा कसडोल नगर भारत माता की जय, वंदे मातरम , स्वामी विवेकानंद अमर रहे जैसे देश भक्ति नारों से गूंज उठा। अभाविप बलौदाबाजार के जिला संयोजक मलय साहू ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सकारात्मक सोच एवं सामाजिक चेतना को जागृत कारण राष्ट्री प्रेम हेतु प्रेरित करना था एवं पूरे वर्ष विद्यार्थी परिषद ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन करते रहती है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुरेंद्र दिवाकर, विशिष्ट अतिथि नगर के वरिष्ठ समाजसेवी पुनेश्वर नाथ मिश्रा ने युवाओं को संबोधित करते हुए वर्तमान के युवाओं को स्वामी जी के विचारों को पढ़ आत्मसार करने हेतु प्रेरित किया एवं मुख्य वक्त के रूप में अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं बलौदाबाजार रायपुर विभाग के संगठन मंत्री यज्ञदत्त वर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि पहलुओं को माध्यम से आज बलौदाबाजार विभाग संयोजक राधेश्याम साहू, विभाग छात्रा प्रमुख सुश्री फाल्गुनी सोनी जी नगर मंत्री सुश्री याचना पटेल, सोशल मीडिया प्रभारी गौतम साहू,मयंक साहू,नवीन साहू,निखिल साहू,हिमांशु कैवर्त्य,सुधांशु साहू,प्रमोद साहू, केशरीनंदन निर्मलकर,अमित कैवर्त्य, ओमराज साहू,मानिष जाटवर,तरुण दास मानिकपुरी, दीक्षा साहु,कुसुम कैवर्त्य,पुष्पलता कैवर्त्य, परमेश्वरी कैवर्त्य एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े