दिव्या ने जीता रजत पदक, एक और मेडल कटगी के नाम, शिक्षकों ने दी बधाई

(रौनक साहू)

कसडोल। 69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता रायपुर में बीते दिवस संपन्न हुआ। जिसमे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटगी की खिलाड़ी दिव्या कैवर्त्य पिता जुड़ावन कैवर्त्य ने रजत पदक जीतकर अपने विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया है। दिव्या ने गतका सिंगल सोंटी टीम इवेंट में दिल्ली, मध्य प्रदेश की टीम को हराकर फाइनल में पहुंची। लेकिन पंजाब से हारकर रजत पदक जीता।

इस उपलब्धि के लिए जिला शिक्षा अधिकारी बलौदा बाज़ार विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कसडोल जिला क्रीड़ा अधिकारी विद्यालय प्राचार्य व परिवार, जनभागीदारी समिति और ग्राम कटगी के समस्त ग्राम वासियों ने दिव्या कैवर्त्य को बधाई दी है। विद्यालय के ही बिसाहू यादव भी अपने खेल प्रतिभा के बदोलत क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुँचे। शाउमा शाला कटगी के व्यायाम शिक्षक अलोक मिश्रा को दिव्या कैवर्त्य की इस उपलब्धि का श्रेय जाता है उनके मार्गदर्शन में कटगी खेल के क्षेत्र में निरंतर आगे पड़ता जा रहा है, अविनाश जायसवाल और अन्य ग्राम वासियों ने भी दिव्या कैवर्त्य को बधाई दी है और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


इन्हें भी पढ़े