रियल स्पॉत स्टील प्लांट में बड़ा हादसा: डीएससी कोयला भट्ठे में विस्फोट… 6 मजदूरों की मौत..कई घायल..

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार: भाटापारा ग्रामीण थानांतर्ग ग्राम बकुलाही स्थित रियल स्पॉत स्टील प्लांट में आज सुबह लभभग 9 बजे एक दर्दनाक औद्योगिक हादसा हो गया। प्लांट परिसर में स्थित डीएससी कोयला भट्ठे में हुए विस्फोट के दौरान छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। यह अकड़ा और भी बढ़ सकता है अभी किसी प्रकार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भट्ठे के आसपास सफाई कार्य में लगे मजदूर अचानक हुए विस्फोट के बाद गर्म कोयले की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से झुलसने के कारण छह मजदूरों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में कुछ अन्य मजदूरों के घायल होने की भी सूचना है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वही मजदूरों के मौत के अकड़े बढ़ सकते है मामले में अभी किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। घटना के बाद प्लांट प्रबंधन की ओर से किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की जा रही है जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं सूचना मिलते ही भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मृतकों की पहचान, घायलों की स्थिति तथा हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। प्रशासनिक स्तर पर भी मामले पर नजर रखी जा रही है। जांच पूर्ण होने के बाद ही हादसे की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी।

इन्हें भी पढ़े