राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन, मुख्यमंत्री के हाथों चार राहवीर हुए सम्मानित
गरियाबंद। दिनांक 24.01.2026 को रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में परिवहन विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साई जी द्वारा यातायात नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले यातायात अधिकारी-कर्मचारियों तथा राहवीरों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला गरियाबंद यातायात से दो अधिकारी/कर्मचारी समारोह में शामिल होकर अपने सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित हुए। वहीं सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को गोल्डन आवर के दौरान समय पर अस्पताल पहुँचाकर जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिले के चार राहवीर 1) रामकृपाल साहू थाना गरियाबंद 2) सौरभ पाण्डेय थाना गरियाबंद 3) तोषण कुमार थाना पाण्डुका 4) हुमन साहू थाना राजिम नामित राहवीरों को माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा ₹25,000/- (पच्चीस हजार रुपये) का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता, यातायात नियमों के पालन तथा दुर्घटना पीड़ितों की त्वरित सहायता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राहवीर समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस तरह के सम्मान से अन्य नागरिक भी मानवता के इस कार्य के लिए आगे आएंगे।
सम्मान समारोह में परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।



