CG BREAKING : कमिश्नर प्रणाली लागू होते ही तबादलों पर लगी रोक, TI से आरक्षक तक सभी तबादले स्थगित

रायपुर।  राजधानी रायपुर में 23 जनवरी को पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू की गई थी। जिसमें  IPS डॉ.संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया था। इसके साथ ही कई पुलिस अधिकारियों का  उनके मातहत एडिशनल सीपी, डीसीपी और एसीपी के तौर पर तैनात किया गया है।

कमिश्नर डॉ संजीव शुक्ला ने अपने कार्यक्षेत्र के तहत आने वाले थाना क्षेत्रों को लेकर एक अहम आदेश जारी किया है। सभी पुलिस अफसरों ने पदभार संभालने के बाद विधिवत अपना कामकाज शुरू कर दिया है। लेकिन इस बीच कमिश्नर ने इस तबादला आदेश को स्थगित करते हुए ट्रांसफर आदेश पर रोक लगा दी है।

इस संबंध में लिखिता आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया कि, “आरक्षक से निरीक्षक स्तर की अधिकारी/कर्मचारियों के संबंध में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के पूर्व जारी स्थानांतरण आदेशों को स्थगित किया जाता है। नवीन पदस्थापना पर रवानगी हेतु शेष अधिकारी/कर्मचारियों को रवानगी न दी जाए।”






इन्हें भी पढ़े