समृद्ध दीदी से समृद्ध राष्ट्र अभियान अंतर्गत सीएमटीसी प्रशिक्षण केंद्र का ऑनलाइन शुभारंभ
(पंकज कुर्रे)
जांजगीर-चांपा / 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर समृद्ध दीदी से समृद्ध राष्ट्र अभियान के अंतर्गत सीएमटीसी प्रशिक्षण कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य के जिला जांजगीर-चांपा अंतर्गत विकासखंड पामगढ़ में ज्ञान गंगा संकुल पामगढ़ में संचालित प्रशिक्षण केंद्र का भी ऑनलाइन शुभारंभ कार्यक्रम में सहभागिता रही।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने इस पहल को ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए शासन की इस योजना की सराहना की। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
:- समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7240976439









