संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़ / संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय में लोकतंत्र को सशक्त बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को मतदान के अधिकार, उसके महत्व तथा जिम्मेदार नागरिक की भूमिका के प्रति जागरूक करना रहा।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में संस्था के संचालक श्रीमती शकुंतला डॉ राजाराम बनर्जी, सचिव श्रीमती उषा दिव्य, कोषाध्यक्ष श्रीमती नमिता जीत राय, प्राचार्य श्री सुरेंद्र भार्गव, संचालक सदस्य श्री के जे राय सर साथ ही सभी प्राध्यापक एवं स्टाफ गण उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के दौरान संस्था संचालक श्रीमती शकुंतला डॉ राजाराम बनर्जी मैडम ने बताया कि “मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है” और प्रत्येक योग्य नागरिक को बिना किसी भय अथवा प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। विद्यार्थियों को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण मतदान के महत्व से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर संचालक सदस्य श्री के जे राय सर ने कहा कि “युवा वर्ग की सक्रिय भागीदारी से ही लोकतंत्र मजबूत होता है”। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुरेंद्र भार्गव सर ने सभी विद्यार्थियों से आगामी चुनावों में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र अभ्युज एवं हिमेश बंजारे द्वारा जागरूकता के अवसर पर भाषण एवं गीत की प्रस्तुति देकर व रंगोली, पोस्टर के मॉध्यम से अधिक-अधिक से वोट करने हेतु लोगों को संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में मतदाता जागरूकता संबंधी शपथ दिलाई गई तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। महाविद्यालय परिवार द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से निरंतर सामाजिक एवं राष्ट्रीय दायित्वों के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।

:-






इन्हें भी पढ़े