वेदांता पब्लिक स्कूल गिधौरी में वार्षिकोत्सव धुमधाम से मनाया

नन्हे मुन्ने बच्चे ने आकर्षक वेशभूषा में मनमोहक प्रस्तुति दी

मदन खाण्डेकर

गिधौरी। स्थानीय वेंदांता पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 27जनवरी को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य राजा रमेशवर वर्मा एव सरपंच देवप्रसाद केवट एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मीडिया प्रभारी मदन लाल खाण्डेकर उपस्थित रहे ।अतिथियों का वेंदाता पब्लिक स्कूल के शिक्षिकाओं द्वारा पुष्प गुच्छ और श्री फल भेंट कर स्वागत किया गया । और तत्पश्चात कार्यक्रम में माता सरस्वती जी की चल चित्र पर दीप प्रजवलित , पुजा अर्चना कर श्रीफल तोडकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने आकर्षक वेशभूषा में मनमोहक प्रस्तुति दी गई ।वहां मौजूद स्कूल के सभी बच्चे के माता पिता ने बच्चों के डांस पर तालियों गडगडाहट से साथ आनदं उठाया। और पिछले वर्ष अध्यन करने वाले छात्र छात्राओं ने परीक्षा में अच्छे अ़ंक हासिल करने बच्चों को प्रस्सति पत्र देकर सम्मान किया गया है इनमें कक्षा पांचवी के श्रद्धा चौहान .प्रथम ,मेघा वर्मा द्वितीय स्थान ,दीपक कुमार साहु तृतीय स्थान ,चांदनी साहु प्रथम स्थान कक्षा आठवीं में ,नीलम पटेल द्वितीय स्थान मानशी चौहान तृतीय स्थान प्राप्त किया है और स्कूल और माता पिता का नाम रोशन किया गया है।

वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिये सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया । तथा आसपास लोग एवं वेंदांता पब्लिक स्कूल के संचालक बद्री वर्मा ,रामप्रकाश वर्मा ,रामकृपाल ,वर्मा , संजय साहु ,छोटेलाल बृजवानी ,गनेशराम पटेल वर्मा ,श्रीमती सुनीता सेन प्रधान पाठक ,भुपेन्द्र कश्यप , मनबोध पटेल शरद कर्ष ,नीला साहु ,मंजु पटेल ,नटवर पटेल ,कोमल पटेल ,धनेशवरी ,घृतलहरे ,सती यादव ,नम्रता साहु ,वंशिका सेन, खिलेशवरी वैष्णव, आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।






इन्हें भी पढ़े