गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ छग के पंथी दल दी प्रस्तुति
बहनाकाडी के पंथी टीम ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान
कल छत्तीसगढ़ रायपुर लौटने पर होगा जोरदार स्वागत
(मदन खाण्डेकर)
रायपुर। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कर्तव्य पथ नई दिल्ली में पंथी नृत्य हेतू उत्कृष्ट सम्मान संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा गणतंत्र दिवस 2026 के शुभ अवसर पर पंथी कलाकारो को उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया* दल प्रमुख वेद प्रकाश माहेश्वरी जी ने बताया की वंदे मातरम की अमर गुंज के साथ 5000 से अधिक कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत यह भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति स्वाधीनता का मंत्र और राष्ट्रभक्ति की जीवन अभिव्यक्ति है गणतंत्र दिवस संस्कृति मंत्रालय की इकाई संगीत नाटक अकादमी और उत्तर क्षेत्र केंद्र (एन जेड सी सी) ने कर्तव्य पथ पर वंदे मातरम की थीम पर आधारित या शानदार प्रस्तुति दी जिसमें सूर्य और भाव के माध्यम से प्रस्तुत इस झांकी और नित्य ने स्वतंत्रता संग्राम की चेतना त्याग और मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम को देशवासियों के सामने जीवंत कर दिया या प्रस्तुति युवाओं को जोड़ती है भारत की सभ्यतागत विरासत को प्रदर्शित करती है और राष्ट्रीय एकता का संदेश देती है कर्तव्य पथ की मंच पर आसीन देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदिया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी एंव भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आए हुए विशेष अतिथि गण उपस्थित थे।
तथा देश के हजारों लाखों देशप्रेमी वासियों के बिच छत्तीसगढ़ से आए हुए बहनाकाड़ी के पंथी कलाकारो ने मनमोहक प्रस्तुति दी। तथा संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी के बताये संदेश उपदेश को अपनी पंथी गीत और नित्य के माध्यम से प्रचार प्रसार करते आ रहे हैं।
तथा बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित प्रातः स्मरणी वंदे मातरम गीत को वर्षों से हर्षो उल्लास से गाते हुये भारतवासियों का हार्दिक अभिनंदन करता है वंदे मातरम केवल एक गीत ही नहीं अपितु भारत की आत्मा की ध्वनि है जो हम भारतीयों को एक सूत्र में बांधे रखा है और हमें बाधंता रहेगा वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पूर्ण होने के शुभ अवसर पर आओ हम सब एक होकर भारत भूमि की गौरवपूर्ण एवं अद्भुत रचना को उत्कर्ष उत्साह एवं श्रद्धा से नमन करें। दल में शामिल दल प्रमुख वेदप्रकाश , सुरेंद्र,गिरधारी ,संजय ,अमन, समीर, आदित्य ,पीयूष नया रायपुर से डायमंड डहरिया एवं साथी महासमुंद जिले से अजय मिर्चे एवं साथी शामिल थे









