पामगढ़ में स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पलटी, हादसा में कार क्षतिग्रस्त

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़ / जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ में बीते रात 27 जनवरी को लगभग 9 बजे स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार क्रमांक सीजी 11 BT 3660 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। यह हादसा पामगढ़ के ससहा मार्ग पर आकांक्षा फैशन के पास हुआ। घटनाग्रस्त कार को देखकर अनुमान लगा सकते है कि रफ्तार काफी अधिक थी होगी, जिसके चलते चालक नियंत्रण नहीं रख सका और वाहन सड़क किनारे 5 फिट गहरा गड्ढा में पलट गया।

हादसे के समय कार में चालक सहित एक युवक भी सवार था। हालांकि मिली जानकारी अनुसार दोनों युवकों को हल्की चोटें आई। जानकारी मुताबिक़ इस घटना में जानहानि नहीं हुआ।

सुबह तकरीबन 10 बजे कार को हाइड्रा के माध्यम से घटना स्थल से निकाल लिया गया है।

:- समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7240976439






इन्हें भी पढ़े