छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नक्सलवाद पर करेंगे समीक्षा बैठक
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। जहां वे 7 फरवरी की रात रायपुर पहुंचेंगे और 8 फरवरी को रायपुर में नक्सलवाद पर समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान उनके साथ ही सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और गृहमंत्री विजय शर्मा मौजूद रहेंगे।
बता दें कि, इस बैठक में नक्सल मोर्चे पर अब तक की कार्रवाई और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। बैठक के बाद अमित शाह बस्तर रवाना होंगे, जहां वे पंडुम महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मालूम हो की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहले ही 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे का ऐलान किया था। जिसके बाद से ही लगातार कई बड़े नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। वहीं नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन को अब सिर्फ दो माह ही बचे हैं। जिसे लेकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।









