लक्ष्य कोमप्रेशिव पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव की धूम
(मदन खाण्डेकर)
बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ विधानसभा के अंतर्गत वनांचल के ग्राम मानदीप के लक्ष्य कंप्रेसिव पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया ।
प्राप्त समाचार के अनुसार वनांचल के ग्राम मानदीप के लक्ष्य कंप्रेसिव पब्लिक स्कूल में आज गणतंत्र दिवस के पावन उपलक्ष्य पर 28 जनवरी को वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा एवं महापुरुषों की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
कार्यक्रम में विशेष रूप से भोला गोटिया , नल कुमार पटेल ,रूपधर नायक सहित कई गणमान्य नागरिक एवं सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे ,कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि नल कुमार पटेल ने कहा कि हमारे इस वनांचल क्षेत्र में अंग्रेजी मीडियम स्कूल संचालित होना, हमारे बच्चों को अच्छा शिक्षा मिलना हमारे लिए गौरव की बात है, इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है,आगे अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नन्हे नन्हे छात्र-छात्राओं ने अपने मनमोहक प्रस्तुतियों से उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।
ज्ञात हो कि लक्ष्य कंप्रेसिव पब्लिक स्कूल विगत 2015 से सफलतापूर्वक संचालित होकर क्षेत्र के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान कर रही है इस शाला में 183 बच्चे अध्यनरत है और 13 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा अध्यापन कार्य कराया जाता है उक्त स्कूल का संचालन प्रवीण यादव एवं नसरत खान के द्वारा किया जा रहा है वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में माता बहनों के अलावा बड़ी संख्या में बच्चे ,छात्राएं महिला पुरुषों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासी बडे संख्या में मौजूद रहे।









